There has been heavy rain in many districts of Kerala even today, now this havoc of rain is going to continue for the next few days. Two shutters of Idamalayar Dam in Ernakulam dist opened for 50 cm each at 6 am today. Present water level of the dam is 165.70 m with the full reservoir level being 169 m & maximum water level being 171 m.
Kerala में भारी बारिश का कहर जारी है, अभी बारिश का ये दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। India Meteorological Department ने केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने राज्य के कई जिलों में Red Alert जारी किया है. बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. सावधानी के तौर पर कदम उठाते हुए Ernakulam जिले में Idamalayar Dam के दो शटर आज सुबह 6 बजे 50-50 सेंटीमीटर तक खोले गए।
#Kerala #Rainfall # IdamalayarDam #Ernakulam #IMD #redalert